अब कैमरों की निगाहों से नहीं बच पाएंगे अपराधी: police Commissioner मुथा अशोक जैन ने ऑपरेशन दृष्टि के तहत शिवपुर थाने में नवनिर्मित कमांड सेंटर का किया उद्घाटन
Vicky Madhyani
Varanasi News : वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने गुरुवार को शिवपुर थाने में आपरेशन दृष्टि के तहत लगे कैमरों के लाइव व रिकार्डेड विडियो फुटेज प्राप्त करने हेतु बने कमाण्ड सेंटर का उद्घाटन किया। बता दें कि विगत माह में थाना शिवपुर क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर आपरेशन दृष्टि के अन्तर्गत सीसीटीवी कैमरों की स्थापना हुई है।

अभियान “आपरेशन दृष्टि’ को सफल बनाने हेतु विगत दिनों थाना स्थानीय के व्यापारियों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों की मीटिंग बुलाई गयी थी, जिसमें स्थानीय क्षेत्र के जनता को चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन दृष्टि” के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी थी एवं उससे होने वाले लाभ व उद्देश्य के बारे में बताया गया था। जिससे प्रेरित होकर क्षेत्र में व्यक्तियो के द्वारा संवेदनशील स्थानों, महत्वपूर्ण चौराहों/तिराहों व अन्य चिन्हित स्थानों पर निर्धारित मानक के अनुरूप सीसीटीवी कैमरा स्थापित कराया गया।जिससे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व अंकुश लगाया जा सके। प्राप्त जानकारी अनुसार जनता की सुरक्षा हेतु प्रशासन के सहयोग में राहुल सिंह द्वारा कई जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं।

इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन मनीष कुमार शांडिल्य, सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट अतुल अंजान त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। इस मौके पर पुलिस आयुक्त द्वारा क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों जिन्होने “आपरेशन दृष्टि” के तहत अपने-अपने घरों/परिसरों में कैमरे लगाये हैं, उन्हें सम्मानित कर उनके सहयोग हेतु आभार प्रकट किया गया।