Breaking Exclusive Health 

अब फैल रही है आंख की बीमारी : रहें सावधान नहीं होंगे परेशान, जानिए क्या है लक्षण और बचाव

Ajit Mishra

Health News : इस समय बड़ी संख्या में लोग आई फ्लू का सामना कर रहे हैं। चूंकि यह एक तरह का संक्रमण है, ग्रामीण अपनी भाषा मे इस आंख की बीमारी को आंख आना कहते हैं। जानकारी के अनुसार, जो भी पीड़ित व्यक्ति के कॉन्टैक्ट में आता है, उनमें भी कंजंक्टिवाइटिस (डॉक्टरी भाषा में) होने का खतरा बढ़ जाता है।

टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक डॉक्टर ने कहा कि कंजंक्टिवाइटिस वैसे तो कोई जानलेवा संक्रमण नहीं है। हालांकि यह दो चार दिनों तक आंखों को तकलीफ पहुंचाता है, इसलिए लोगों को इसे गम्भीरता से लेना चाहिए। कंजंक्टिवाइटिस 5-6 दिनों तक रह सकता है। इसे ‘पिंक आई’ इन्फेक्शन के नाम से भी जाना जाता है।

ज्यादातर लोग मानते हैं कि यह बीमारी आई कॉन्टैक्ट करने से फैलती है। जबकि डॉक्टर का कहना है कि ये न तो हवा के जरिए फैलती है और न ही आई कॉन्टैक्ट करने से फैलती है। कंजंक्टिवाइटिस किसी को तब प्रभावित करता है, जब वो किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई चीजों का इस्तेमाल करता है।

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?

कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित व्यक्ति की आंखों का सफेद हिस्सा पूरी तरह से गुलाबी और लाल हो जाता है। आंखों में खुजली और दर्द होता है। लगातार पानी निकलता है।कभी-कभार विज़न ब्लर हो जाता है।

आंखें सूज जाती हैं

इस बीमारी का आंखों की रोशनी पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है, हालांकि आपको कुछ समय के लिए धुंधला जरूर दिखाई दे सकता है। डॉ. विनोद कुमार इस बीमारी से बचाव का उपाय भी सुझाते हैं।

डॉ. कुमार कहते हैं कि रोग की स्थिति में साफ-सफाई का ध्यान रखें, बार-बार हाथ धोएं, आंखों को बार-बार न छुएं, किसी से भी अपना तौलिया बिस्तर या रूमाल शेयर न करें, कॉन्टैक्ट लेंस से बचें, अपनी मर्जी से कोई भी दवा न लें, पब्लिक स्विमिंग पूल में जाने से बचें, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रहें, संक्रमिक व्यक्ति की किसी भी चीज का इस्तेमाल न करें।

You cannot copy content of this page