अब Zone Wise बंद रहेंगी शराब की दुकानें : पुराने आदेश को जिलाधिकारी ने रद्द किया, ये है नया आदेश
Varanasi : होली की तिथि को लेकर असमंजस बरकरार है। इस त्योहार को लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने जिले 8 मार्च को जनपद के सभी शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश को रद्द कर नया आदेश जारी किया हैं। जिसके अनुसार अब कमिश्नरेट के जोन सिस्टम के तहत दुकाने बन्द रहेगी। अब जिले के तीनों जोन में अलग-अलग तिथि पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
बता दें कि नए आदेश के अनुसार जिलाधिकारी ने कहा कि 7 मार्च को 7 मार्च को काशी और वरुणा जोन(चोलापुर और चौबेपुर थाना क्षेत्र छोड़कर) की समस्त देशी विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेगी। वहीं 8 मार्च को गोमती जोन और वरुणा जोन के चौबेपुर और चोलापुर थाना क्षेत्र की दुकानें बंद रहेंगी