NSA अजीत डोभाल ने बाबा दरबार में नवाया शीशBreaking Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट धर्म-कर्म 

NSA अजीत डोभाल ने बाबा दरबार में नवाया शीश : बाबा का दर्शन कर उतारी आरती, विश्वनाथ धाम का न‍िरीक्षण किया

Varanasi : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल दो दिवसीय वाराणसी निजी दौरे पर हैं। आज NSA अजीत डोभाल ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन-पूजन कर आरती उतारी।

इस दौरान विश्वनाथ मंदिर के OSD उमेश कुमार सिंह ने उन्‍हें अंगवस्त्र व बाबा का प्रसाद भेंट क‍िया। इस दौरान अजीत डोभाल ने पत्नी आरूणी डोभाल के साथ विश्वनाथ धाम का न‍िरीक्षण कर जानकारी ली।

You cannot copy content of this page