Varanasi ऑन द स्पॉट 

NSS BHU के सप्त दिवसीय आवासीय शिविर का शुभारंभ : गांव गोद लिया, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, मुफ्त में दी गई दवा

Varanasi : राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिंदू विश्वविद्यालय इकाई-002C कला संकाय द्वारा रमना मलहिया को गोद लिया गया। यहां राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विभिन्न विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कनुप्रिया राठौड़ के निर्देशन में सप्त दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अमित सिंह पटेल, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह पूर्व जॉइंट डायरेक्टर प्रांतीय चिकित्सा सेवा उत्तर प्रदेश सरकार और वर्तमान सीएमओ ब्लड बैंक सर सुंदरलाल अस्पताल बीएचयू, डॉ शिव शक्ति द्विवेदी मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज रमना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ. हर्षिता, डॉ. सिद्धार्थ आईएमएस बीएचयू, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्यवक डॉक्टर बाला लखेंद्र ने फीता काटकर की।

शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा काशी हिंदू विश्वविद्यालय का कुलगीत गाकर की गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कनुप्रिया राठौड ने सभी मुख्य अतिथियों को पुष्पमाला और उपवस्त्र पहनाकर कार्यक्रम में अपना कीमती समय निकाल कर आने के लिए आभार व्यक्त किया। ग्राम प्रधान अमित सिंह पटेल ने अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि  पिछले कुछ वर्षो में ग्रामीणों में जागृति आई है जिससे गांव लोगों का रहन-सहन के साथ स्वास्थ्य में भी बदलाव आया है।

इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के  शिविर के आयोजन से ग्राम के विकास में स्वयंसेवकों के सहयोग की बहुत आशा है।इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक बाला लखेंद्र ने सभी मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शिविर के आयोजन से स्वयंसेवक ग्राम की परेशानियों से अवगत होंगे और उनके समाधान के लिए प्रयास करेंगे। प्रथम दिवस पर कई ग्रामवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया गया। इस दौरान कई ग्रामवासियों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर उचित परामर्श लेने के साथ दवाइयां भी लीं।

इस दौरान डॉ. शिवशक्ति द्विवेदी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कनुप्रिया राठौड़ ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवक ग्राम का सर्वेक्षण कर समस्याएं जानकर उनके निराकरण करने का पूर्ण प्रयास करेंगे।इस दौरान प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

You cannot copy content of this page