CHS प्रवेश परीक्षा बहाली के लिए NSUI ने खोला मोर्चा : VC BHU के दफ्तर पर जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
Varanasi : सेंट्रल हिंदू स्कूल में दाखिले के लिए लॉटरी सिस्टम के विरोध में एनएसयूआई बीएचयू इकाई के कार्यकर्ताओं ने वीसी कार्यालय पर विरोध जताकर एक ज्ञापन सौंपा।
48 घंटे के भीतर सीएचएस प्रवेश परीक्षा को पुनः बहाल किए जाने और पूर्व कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी के समय शुरू हुए एडमिशन के ‘कुलपति कोटा’ और पेड कोटा जैसे असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक प्रणाली को भी समाप्त करने की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
छात्रों ने बताया कि इस तरह की प्रणाली सीएचएस प्रवेश प्रक्रिया की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा पर सवालिया निशान खड़ी करती है।

प्रशासन छात्रों का भविष्य जुए में दांव पर नहीं लगा सकता। इस तरह की खोखली और भ्रष्ट प्रणाली को खत्म किया जाना चाहिए जिससे कि प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता आए।
इस दौरान डॉ विकास सिंह, रोहित कुमार, वंदना उपाध्याय, अभिनव मणि त्रिपाठी, हर्ष त्रिपाठी, शंभू कन्नौजिया, जय प्रकाश, पंकज, उमेश यादव, ओमप्रकाश सिंह, शांतनु, प्रियेश, नीरज, गौरव चंदेल आदि मौजूद थे।