फील्ड में निकले अफसर : जुमे की नमाज को लेकर सतर्कता, अमन चैन बरकरार रखने की गुजारिश
Chandauli : मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, IG Varanasi Range के. सत्यनारायण, DM चंदौली और SP चंदौली ने शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को मुगलसराय, दुल्हीपुर, सतपोखरी आदि जगहों पर फोर्स के साथ फुट पेट्रोलिंग किया।
लोगों से संवाद स्थापित कर आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ सुरक्षा का भरोसा दिलाया। सभी से शांति, सौहार्द के साथ अमन चैन से रहने की अपील की।
