Varanasi के बकरामंडी में खरीदारों की भीड़ : बारबरी नस्ल के इस बकरे की पीठ पर एक तरफ अल्लाह तो एक तरफ लिखा है मोहम्मद, जो सुना, देखने पहुंचा
Bakrid 2023 : बकरीद का पर्व 29 जून को मनाया जाएगा। Varanasi के बकरामंडियों में जानवर की खरीद-फरोख्त जारी हैं। बकरों के दाम आसमान छू रहे हैं। काशी की प्रसिद्ध बकरामंडी बेनियाबाग में आए एक बकरे को खरीदने नहीं बल्कि देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। यह बकरा है आजमगढ़ के पी. कुमार का, जिसकी पीठ पर अल्लाह और मोहम्मद के नाम प्रकृति ने उकेर इसे खास बना दिया है।
बेनियाबाग बकरामंडी हमेशा से चर्चा में रही है। यहां हमेशा खुद की कुदरत के नायाब नमूने देखने को मिले। कई वर्षों तक बंद रही मंडी में एक बार फिर रौनक है। इस मंडी में आजमगढ़ के पी. कुमार भी अपने जिगर के टुकड़े को लेकर पहुंचे हैं। ये इनका लड़का तो नहीं पर इनका चेहता है, जिसकी पीठ पर खुदा का करिश्मा नुमाया है। बारबरी नस्ल के बकरे की पीठ पर के तरागफ अल्लाह तो एक तरफ मोहम्मद लिखा हुआ है।
पी. कुमार ने बताया कि इस बकरे में शुरुआत में ही यह इबारत थी पर हल्की, जिससे इसका दावा नहीं किया जा सकता था। अब इसके दोनों तरफ यह इबारत खिलकर सामने आ गई है, जिसे देखने के लिए भीड़ लग रही है।
इस बकरे की अभी तक सबसे बड़ी कीमत बताई गई है। इस बकरे की कीमत पी. कुमार ने 6 लाख रखी है। 6 लाख में इस खरीदने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। पी. कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति जो की बनारस का ही है उसने 4 लाख कीमत लगाईं थी पर 6 लाख से कम में इसे नहीं बेचूंगा।
पी. कुमार ने बताया कि यदि कोई इसे पालना चाहता है और वो वादा करे के इसे कुर्बानी नहीं कराएगा तो उसके लिए इसकी कीमत 3 लाख रुपए होगी। फिलहाल मंडी में अभी तक किसी ने पहल नहीं की है, पालने को लेकर नहीं, सभी कुर्बानी के लिए ही आ रहे हैं।
