Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट देश 

PM मोदी के जन्मदिन पर सत्या फाउंडेशन ने श्रीनगर के लाल चौक पर आयोजित किया कार्यक्रम : कश्मीर की जनता ने की PM मोदी की लंबी उम्र की दुआएं, पढ़िए क्या कहा कश्मीर की जनता

Varanasi/Jammu : कश्मीर की जनता ने श्रीनगर के लाल चौक पर, ‘सत्या फाउंडेशन, वाराणसी’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी। 17 सितंबर की देर रात आयोजित इस कार्यक्रम में वाराणसी की संस्था “सत्या फाउंडेशन’ के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय के अलावा श्रीनगर शहर के तमाम स्थानीय व्यवसायी, नेता से लेकर आम नागरिक थे  जिनमें कुछ प्रमुख मोहम्मद लतीफ, एजाज़ अहमद, मोहम्मद अकबर, कौसर खान और श्रीनगर भाजपा के प्रवक्ता आसिफ खान आदि है।

सभी  ने माना कि नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में अमन और चैन लाने  की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किया है और उनके ही कारण कश्मीर में पर्यटन और व्यापार बढ़ा है। होटल उद्योग का टर्न ओवर दुगुने से भी अधिक हो गया है। स्कूल कालेज और कार्यालय नियमित रूप से खुल रहे हैं और कश्मीर की जनता खुशहाली के रास्ते पर है। सभी ने चेतन उपाध्याय के नेतृत्व में उनकी लंबी उम्र और आरोग्य के लिए भगवान से प्रार्थना की और दुआयें माँगीं।

वैसे तो पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों के चलते अब पूरा कश्मीर और विशेष रुप से श्रीनगर का लाल चौक, सुरक्षित क्षेत्र में आता है मगर फिर भी Precautionary Measure के बतौर, सत्या फाउंडेशन वाराणसी के इस कार्यक्रम के दौरान CRPF सीआरपीएफ के कमांडर (सेकंड इन चीफ) के हेमंत कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट त्रिलोचन प्रसाद गोस्वामी के नेतृत्व में सीआरपीएफ के ढेर सारे हथियारबंद जवान, थोड़ी दूर से कार्यक्रम की सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे कि कहीं कोई सिरफिरा आकर गलत हरकत न कर दे।

श्रीनगर के लाल चौक पर नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित यह सभा कई मायनों में अनोखी थी और ऐसा शायद पहली बार हुआ कि आपके जन्मदिन पर कश्मीर के हृदय स्थल श्रीनगर के बीच स्थित लाल चौक पर स्थानीय नागरिकों ने उनके लिए प्रार्थना की जिसके पीछे सामाजिक कार्यकर्ता चेतन उपाध्याय का दिमाग था और इसकी समस्त आर्थिक जिम्मेदारी स्थानीय होटल व्यवसायी मोहम्मद लतीफ़ और उनके दोस्तों ने उठायी जो  2017 में सत्या फाउंडेशन के शांति अभियान के समय तो नहीं, मगर 2023 में श्री नरेंद्र मोदी को दिल से सम्मान देने लगे हैं। 

You cannot copy content of this page