पुलिस आयुक्त के निर्देश पर थाना प्रभारियों ने अधीनस्थों के साथ की मीटिंग : परेशानियों से रूबरू हुए, तनाव से बचने के लिए योग करने की सलाह
Varanasi : मानसिक रूप से परेशान लालपुर-पांडेयपुर खाने के ड्राइवर यशवंत सिंह द्वारा खुद को गोली मारे जाने के मामले को संजीदगी से लेते हुए पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों ने अधीनस्थों संग बैठक कर सभी की समस्याओं के बारे जानकारी हासिल की। इसी क्रम में SO मंडुआडीह राजीव कुमार सिंह ने थाने के सभी पुलिसकर्मियों और महिला हेल्प डेस्क की पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग की।
पुलिस आयुक्त के निर्देशों से अवगत कराया। SO ने सभी मातहतों और उपनिरीक्षकों को कहा कि अगर किसी को छुट्टी या किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो वह मुझसे संपर्क करें। मेरे थाने में उपस्थित न रहने पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक से अपनी समस्या को बतायें। थाने के बैरकों में लगे पंखों और कूलरों में कोई भी खराबी होगी तो उसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश भी दिए।

थानाध्यक्ष ने मातहतों से कहा कि पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ने कहा है कि हम थाने के सभी लोग अपने घर-परिवार से दूर एक होकर ड्यूटी कर रहें तो हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए की हम सभी एक दूसरे को अपना परिवार मान कर ड्यूटी करें। ड्यूटी के दौरान तनाव से दूर रहने के लिए सुबह कुछ देर सभी लोग योग करें। इसके बाद फोर्स ने क्षेत्र में रूट मार्च किया।