धर्म-कर्म 

फाल्गुन पूर्णिमा की रात कौड़ियों का ये टोटका व्यापार में दिलाएगा तरक्की, मां लक्ष्मी का होगा घर में वास

फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत 7 मार्च को है। इस दिन होलिका दहन किया जाएगा। पूर्णिमा की रात कुछ खास उपाय करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है, साधक को धन लाभ होता है।

फाल्गुन पूर्णिमा की रात को मां लक्ष्मी को 11 कौड़ियां अर्पित करें और फिर अगले दिन इन्हें लाल रंग के लाल कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लगा दें। मान्यता है इससे नकारात्मक ऊर्जा कभी घर में प्रवेश नहीं करती। पैसों की तंगी दूर होगी।

विवाह में विलंब हो रहा है तो मां लक्ष्मी को सात गुलाब के फूल इत्र लगाकर चढ़ाएं. फिर लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें, कहते हैं इससे शीघ्र विवाह की मनोकामना पूरी होगी।

घर में अधिकतर कोई बीमार रहता है तो फाल्गुन पूर्णिमा के दिन एक रोगी के सिर से लेकर पैर तक 7 बार उपला घुमाएं और फिर इसे होलिका दहन की अग्नि में डाल दें। मान्यता है इससे आरोग्य की प्राप्ति होगी।

कहते हैं फाल्गुन पूर्णिमा पर समुद्र मंथन से मां लक्ष्मी अवतरित हुईं थी। मान्यता है इस दिन मध्यरात्रि में देवी लक्ष्मी को 21 कौड़ियां हल्दी में रंगकर अर्पित करें फिर अगली सुबह इन्हें लाल कपड़े में बांध दें और तिजोरी में रख दें। इससे धन का अभाव नहीं रहेगा. मां लक्ष्मी सदा घर में वास करेंगी।

फाल्गुन पूर्णिमा पर होलिका की पूजा करते समय खीर का भोग लगाएं और उपले से बनी माला जरुर अर्पित करें। कहते हैं इससे महालक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं और धन के भंडार हमेशा भरे रहते हैं।

फाल्गुन पूर्णिमा पर सुबह स्नान के बाद पीपल के पेड़ पर कुछ मीठा चढ़ाकर जल अर्पित करें। इससे नौकरी और व्यापार में तरक्की के रास्ते खुलते हैं।

You cannot copy content of this page