Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित के घर बजवाई डुगडुगी, कुर्की की नोटिस चस्पा

Varanasi News : लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र के सारंगनाथ महादेव कालोनी के वांछित सचिन जायसवाल के घर शुक्रवार को पुलिस ने धारा 82 के तहत डुगडुगी बजवाई और कुर्की की उद्घोषणा से सम्बंधित नोटिस चस्पा की। पुलिस के अनुसार सचिन के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है। वह कई तारीखांं से अदालत में हाजिर नही हो रहा था।

इसके बाद अदालत ने धारा 82 के तहत उसे फरार घोषित करते हुए कुर्की की उद्घोषणा का आदेश दिया। आदेश के अनुपालन में काशीराम चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार यादव, उप निरिक्षक धीरज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रामनिवास राय हमराहियों के साथ पहुंचे। उसके घर के बाहर डुगडुगी बजवाई और नोटिस चस्पा कर दिया। इस दौरान आसपास के लोग मौजूद रहे। यदि आरोपित सचिन जल्द गिरफ्तार या कोर्ट में हाजिर नही होता तो पुलिस कोर्ट के आदेश पर धारा 83 के तहत उसकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई कर सकती है।

You cannot copy content of this page