Varanasi : साहब! ऐसे तो 42 दिन के Lockdown पर पानी फिर जाएगा

हल्की छूट मिलते ही सड़कों पर निकल पड़ी जनता

VARANASI : सोमवार को रोजमर्रा की दुकानों सहित वाइन शॉप को शर्त खोलने की अनुमति दी गई। जिसके बाद शराब ठेकों पर सोमरस प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। कही शोसल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ तो कही इसकी जमकर धज्जियां उड़ी। सिर्फ शराब के लिए ही 88 हजार लोग बाहर निकले तो राशन, दवा व अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों पर उमड़ी भीड़ ने इस आंकड़े को लगभग दो लाख से उपर पहुंचाया। कुछ हद तक मंगलवार को भी यही नजारा शहर में देखने को मिला।

मंगलवार की सुबह शहर के सन्नाटे को सड़क पर निकली भीड़ चीर रही थी। वाइन शॉप से लेकर राशन, दवा अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। कुछ जगहों पर दुकान संचालक सोशल डिस्टेंसिंग का ग्राहकों से पालन करवाते दिखें तो कही लॉकडाउन समेत वायरस के प्रकोप से बचने के लिए तय शारीरिक दूरी के मानकों की ऐसी-तैसी कर दी। दुकानदारों ने शारीरिक दूरी के लिहाज से सर्किल तो बनाया लेकिन दो-एक दुकानों को छोड़ इसका कोई पालन करता नहीं नजर आया।

पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

कोरोना योद्धा के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन कर रही पुलिस पूरे दिन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाती दिखी। बेवजह सड़कों पर निकले लोगों को चेतावनी देते हुए घरों की ओर भेजा। तो दुकानों पर लगी भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाती नजर आई है।

गाड़ियों से भरते रहे फर्राटा

लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए लोग पूरे दिन गलियों-चौराहे के आसपास मंडराते रहे। हजारों की संख्या में घर से बाहर निकले लोग ऐसा व्यवहार कर रहे थे मानो कोरोना का प्रकोप अब समाप्त हो गया है।