Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

छत की पटिया गिरने से डेढ़ साल के मासूम की मौत : तीन वर्षीय बालक गंभीर रुप से चोटिल

Varanasi : शिवदासपुर (सिन्धोरिया पोखरी) स्थित बस्ती में सोमवार को तकरीबन छह बजे सुबह छत की पटिया गिरने से डेढ़ वर्षीय मासूम पुन्चू की मौत हो गयी और बड़े भाई पुल्लू (तीन) गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने मासूम पुंचू का शव गंगा मेम प्रवाहित कर दिया।

गम्भीर रूप से घायल पुल्लू को नजदीक के ही एक हॉस्पिटल में ले गये, जहां डॉक्टरों द्वारा पुल्लू को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मौके से मिली जानकारी के अनुसार शिवदासपुर में भरत राजभर का पैतृक मकान है और वह सिलाई कर के परिवार का भरणपोषण करते हैं। मृतक पुंचू की बुआ पिंकी ने बताया कि सुबह पुंचू (डेढ़) व तीन साल का बड़ा भाई पुल्लू एक कमरे में सो रहे थे तभी जोरदार आवाज हुई।

परिजन भागे दौड़े उस कमरे में पहुंचे तो देखा कि छत में लगा लोहे का गाटर टूटने से छत पर लगे पत्थर के पटिया नीचे गिर गए थे। दोनों मासूम बच्चे उसमे दब गये। मां उषा देवी ने अपनी जान की परवाह किये बिना दोनों मासूमों को बाहर निकाला। घर में हुई तेज आवाज सुनकर जुटे मोहल्ले वाले नजदीक के ही एक हॉस्पिटल में लेकर गये जहां डॉक्टरों ने पूंचू को मृत घोषित कर दिया। मां उषा देवी बारबार अपने बच्चे का नाम लेकर बेहोश हो जा रही थीं। सूचना पाकर मंडुआडीह थाना प्रभारी राजीव सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के की जानकारी ली।

You cannot copy content of this page