Breaking Crime Varanasi 

एक डायग्नोस्टिक सेंटर सील, तीन को नोटिस : ज्यादातर झोलाछाप दुकान बंद करके गायब रहे

Varanasi : अवैध अस्पताल और डायग्नेस्टिक सेंटर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिंडरा में अभियान चलाया। दर्जनों क्लीनिक पर छापेमारी की गई है। इस दौरान एक डायग्नोस्टिक सेंटर सील किया गया। वहीं तीन को नोटिस दी गई है।

एसडीएम पिंडरा पुष्पेंद्र पटेल के नेतृत्व में एसीएमओ डॉ. एचसी मौर्य व प्रभारी चिकित्सक डॉ. संतोष सिंह सबसे पहले प्रेमनगर स्थित जेपी नर्सिंग होम में छापा मारा। नर्सिंग होम के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण नहीं हुआ था। टीम ने अस्पताल बंद करने का निर्देश दिया।

वहीं गरथवा स्थित दिव्यनेत्र चिकित्सालय व लक्ष्मीना दाई के अस्पताल पहुंची। दोनों जगह पंजीयन नहीं था। वहां डॉक्टर भी नहीं मिले। शाम को टीम सिंधौरा स्थित रुद्रा डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंची तो संचालक भाग गया। टीम ने सेंटर सीज कर दिया गया। वहीं छापामारी के कारण पिंडरा, फूलपुर, खालिसपुर, सिंधोरा, मंगारी समेत कई बाजारो व गांव में चलने वाले अवैध क्लीनिक व अस्पताल बंद रहे।

You cannot copy content of this page