एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी : बिजली चेकिंग करने गई टीम पर हमला कर दिया : थाने में दर्ज हुआ FIR
Varanasi : एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी, यह कहावत तब चरितार्थ हुई जब बिजली चेकिंग करने गई टीम पर उपभोक्ता के परिजनों ने धावा बोल दिया। चौकाघाट उपकेंद्र से जुड़े तेलियाबाग में बिजली कर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। उपखंड अधिकारी की तहरीर पर उपभोक्ता के खिलाफ बिजली थाना भेलूपुर व चेतगंज थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक्सईएन नीरज पांडेय के मुताबिक उपखंड अधिकारी अमित त्रिपाठी, अवर अभियंता मीटर रुचि यादव और जेई जमुना यादव मीटर की जांच करने के लिए तेलियाबाग आनंद सिनेमा की बगल वाली गली में शेरू खान के घर गए थे। टीम ने बिजली चोरी पकड़ी। भवन स्वामी ने अंडरग्राउंड केबल को खोदकर मीटर में बाईपास कर बिजली चोरी कर रहा था। आरोप लगाया कि चेकिंग के दौरान उपभोक्ता के परिजनों ने बिजली टीम पर हमला कर दिया। बिजली कर्मियों से केबल छीनकर अपनी चोरी छिपाने का प्रयास किया गया। उपखंड अधिकारी की तहरीर पर उपभोक्ता शेरू खान व चार-पांच अन्य के खिलाफ भेलूपुर बिजली थाना व चेतगंज थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।