ऑनलाइन ठगी की ऑनलाइन शिकायत : निजी कंपनी से कॉल आई, एजेंट आया और लोन हो गया
Varanasi : भिटारी लहरतारा के रहने वाले महेंद्र कुमार पांडेय एक ट्रांसपोर्ट कंपनी मे काम करते हैं। वह ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए।
एक निजी फाइनेंस कंपनी से उन्हें कॉल आई। कॉल आने के बाद एक एजेंट आया। आरोप है, बरगला कर धोखे से पैन कार्ड का फोटो लेकर बीना उनसे अनुमति लिए 365000 रुपये का लोन कर दिया।
दबाव बनाने पर उनके चेक से पैसा वापस करने के बावजूद अभी तक NOC नहीं दिया। महेंद्र ने इस संबंध में ऑनलाइन FIR किया है।