Online सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ : शिक्षक भर्ती परीक्षा में लगा रहे थे सेंध, UP STF ने सरगना समेत 21 को पकड़ा
Varanasi : केंद्रीय विद्यालय की ऑनलाइन शिक्षक भर्ती परीक्षा में हैकिंग के जरिये पेपर सॉल्व कराने वाले गिरोह का यूपी एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। हरियाणा के पलवल से गिरोह के सरगना के साथ ही वाराणसी और प्रयागराज से 21 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के पास से 17 लैपटॉप, 13 CPU, 24 मोबाइल, तीन इंटरनेट राउटर, एक प्रिंटर, और पांच एडमिट कार्ड बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए सॉल्वर गैंग में चार वाराणसी के भी हैं।
UP STF को सूचना मिली थी कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की शिक्षक भर्ती परीक्षा में हैकिंग के माध्यम से पेपर सॉल्व कराया जा रहा है। सूचना के आधार पर एसटीएफ की वाराणसी, प्रयागराज और नोएडा की टीम ने जांच शुरू की। पता चला कि पूरी प्लानिंग के साथ कुछ परीक्षार्थियों को आवंटित कंप्यूटर कोड को लोकल एरिया नेटवर्क और प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से पलवल में बैठाकर रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन के माध्यम से प्रयागराज में बैठे सॉल्वर तक पहुंचा कर नकल कराई जा रही है।
ये हुए गिरफ्तार
हरियाणा से गिरोह का सरगना चितरंजन शर्मा, सुजीत कुमार, थाना चौबेपुर, वाराणसी, प्रशांत वर्मा जनपद अंबेडकरनगर, दीपक कुमार जनपद जींद हरियाणा, संतोष पटेल थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी, दीपक सिंह थाना चुनार, जनपद मिर्जापुर, सुधांशु शेखर सिंह जनपद गाजीपुर, जयचंद सिंह थाना चुनार जनपद मिर्जापुर, इंद्रेश यादव जनपद आजमगढ, दीप्ती सिंह थाना बरसठी, जनपद जौनपुर। इनके अलावा, प्रतिभा सिंह, निवासी कर्मदेश्वरपुरम कॉलोनी कंदवा, थाना चितईपुर, वाराणसी, भुवनेश कुमार थाना कोशीकला, मथुरा, ओमकार सिंह थाना मुरसान, जनपद हाथरस, अखिलेश कुमार यादव थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी, संजय कुमार गुप्ता, थाना मधुबन जनपद मऊ गिरफ्तार किये गए हैं।