खुला काशी पुराधिपति का दरबार, दर्शन पाकर भक्त हुए निहाल
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल
मंगला आरती के बाद हर-हर महादेव के नारों से गुंजा दरबार

Varanasi : लगभग ढाई महीने बाद धर्म की नगरी काशी में मंगलवार से जिला प्रशासन द्वारा जारी शर्तों को मानते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर सहित कुछ अन्य देवालय भी खोले गए। बाकी धार्मिक स्थलें अभी भी बन्द है। जिला प्रशासन द्वारा जारी चेक लिस्ट भरने के बाद खोलने की अनुमति होगी। मंगलवार को श्रीकाशी विश्वनाथ के मंगला आरती के बाद भक्तों के दर्शन के लिए पट खुला तो भक्तों के ढाई महीने का सब्र टूट पड़ा और पूरा प्रांगण भक्तों द्वारा हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए भक्तों को मन्दिर में प्रवेश दिया जा रहा। सभी भक्तों की मुख्य द्वार पट थर्मल स्कैनिंग होने बाद उन्हें आगे भेजा जा रहा है। मन्दिर सीईओ विशाल सिंह ने बताया कि मंदिर में किसी भी श्रद्धालु को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से पहले दो बार हाथों को सैनिटाइज करना आवश्यक होगा। जिसके लिए ऑटोमैटिक सेनेटाइज मशीन मन्दिर परिसर में लगा है।

पांच भक्तों को प्रवेश
एक बार में पांच भक्तों को मन्दिर में प्रवेश दिया जा रहा।श्रद्धालु गेट नंबर 4 के पांचो पांडव प्रवेश द्वार से प्रवेश करते हुए बद्रीनाथ प्रवेश द्वार से मंदिर तक जाने दिया जा रहा है। और दर्शन करने के पश्चात उन्हें हनुमान द्वार सेनंदीहाल होते हुए वापस गेट नंबर 4 से बाहर भेजा जा रहा है। सभी श्रद्धालुओं को बाबा का झांकी दर्शन कराया जा रहा है। इसके साथ ही किसी भी विग्रह प्रतिमा या घंटी को छूना प्रतिबंधित है। सभी आरती से पूर्व मंदिर परिसर को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं को अपने जूते चप्पल को या तो अपने वाहन या फिर स्टैंड में स्वयं रखना होगा।


Watch Video Clip:-