पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन : पांच कुंडों पर पांच-पांच लोग रोज करेंगे हवन, निकाली गई कलश यात्रा
Varanasi : पांच दिनी पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन बुधवार से 27 मार्च तक चंदुआ छित्तुपुर हरि नगर कॉलोनी एकता पार्क में किया गया है। उद्घाटन शिव मंदिर चंदुआ छित्तुपुर से कार्यक्रम स्थल तक कलश यात्रा निकालकर किया गया।

शाम को 5 बजे से प्रवचन शुरू हुआ। रोज पांच कुंडों में पांच-पांच लोगों द्वारा यज्ञ किया जाएगा। संयोजक प्रेमचंद बरनवाल के अलावा राजू बरनवाल, मुन्ना राय, रमाशंकर तिवारी, घनश्याम, उमाशंकर, नगीना यादव, निर्मला सिंह, पुष्पा देवी कुसुम सिंह आदि लोगों की इस दौरान मौजूदगी थी।