सम्मान समारोह का आयोजन : रोहनिया विधायक बोले- आपके विश्वास पर खरा उतरने का रहेगा प्रयास
Varanasi : मड़ौली विकास समिति की ओर से समाजसेवी अनिल सिंह पटेल के आवास पर समारोह का आयोजन हुआ। मुख्यअतिथि रोहनिया विधायक डाॅ. सुनील पटेल ने शिवाजी की प्रतिमा समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित की।
विधायक ने लोगों से वादा किया कि क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे ले जाने के साथ-साथ आप सभी के आशाओं और विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

कहा कि शिवाजी की शौर्य गाथा ऐसी थी कि उन्होंने हमेशा मुगलों को मात दी और जनता की भलाई के लिए काम किया। इसी प्रकार हम भी जनता की भलाई के लिए काम करते रहेंगे।
इस मौके पर अनिल कुमार सिंह, सुनीता सिंह, एसपी सिंह, काशीनाथ सिंह, अवधेश सिंह, रामू पाल, गुलाब पटेल, संदीप मांझी, आकाश श्रीवास्तव, रोहित अलमधी, शुभाष गोंड, अमृत प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद थे। छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।