Varanasi 

BLW में आयोजन : हिंदी दिवस पर राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ

Varanasi : बनारस रेल इंजन कारखाना राजभाषा विभाग के तत्वावधान में बरेका प्राविधिक प्रशिक्षण केन्‍द्र सभागार में हिन्दी दिवस समारोह-2022 का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्‍य अतिथि एवं महाप्रबंधक अंजली गोयल एवं विभागाध्‍यक्षगण द्वारा दीप प्रज्‍जवलन तथा डा. शंशिकांत शर्मा द्वारा गाये सरस्‍वती वंदना से हुआ।

अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी ने हिन्‍दी दिवस की पृष्‍ठभूमि एवं बरेका में हिन्‍दी के प्रगामी प्रयोग की प्रगति एवं प्रचार-प्रसार पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ, प्रमुख मुख्‍य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख मुख्‍य इंजीनियर हीरेंद्र सिंह राना, प्रधान वित्‍त सलाहकार अमर कुमार सिन्‍हा, वरिष्‍ठ उप महाप्रबंधक विजय, प्राचार्य प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र रामजन्‍म चौबे, वरिष्‍ठ कार्मिक अधिकारी-मु राज कुमार गुप्‍ता, वरिष्‍ठ कार्मिक अधिकारी-कर्म आर.के.चौधरी, जन सम्‍पर्क अधिकारी राजेश कुमार के साथ ही कर्मचारी परिषद के संयुक्‍त सचिव एवं अन्‍य सदस्‍य, ओ.बी.सी. एसोसिएशन के पदाधिकारी, बरेका के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। धन्‍यवाद ज्ञापन मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर-उत्‍पादन सुनील कुमार एवं संचालन वरिष्‍ठ अनुवादक अमलेश श्रीवास्‍तव ने किया।

You cannot copy content of this page