Breaking Education Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

कृषि विज्ञान केंद्र में ऑरीएंटेशन कोर्स का आयोजन: वैज्ञानिकों ने मधुमक्खी पालन के उपयोगिता पर डाला प्रकाश, खेती के नवीनतम तकनीकी पर हुई चर्चा

Varanasi : मिर्जामुराद क्षेत्र के कृषि विज्ञानं केंद्र कल्लीपुर में उदय प्रताप कॉलेज के कृषि संकाय के छात्रों का इक्स्पीरीएन्शियल लर्निंग कार्यक्रम के तहत मधुमक्खी पालन पर ऑरीएंटेशन कोर्स का गुरुवार को आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र रघुबंशी ने सभी छात्रों का स्वागत करते हुए केंद्र की गतिविधियों से छात्रों को अवगत कराया। डॉ. रघुबंशी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की कृषि विज्ञान केंद्र पर विद्यार्थियों के इस ऑरीएंटेशन कार्यक्रम से उन्हें अपनी थीअरेटिकल ज्ञान को व्यावहारिक तथ्यों से जोड़कर अपने ज्ञान से सुदृढ़ करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवीन कुमार सिंह ने छात्रों को मधुमक्खी पालन के वैज्ञानिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा किया। डॉ. सिंह ने बताया आमतौर पर मधुमक्खियों की हज़ारो प्रजातियाँ है लेकिन मधुमक्खी पालन में एपीस मैलीफेरा (इटैलियन मधुमक्खी) का प्रचलन है। उन्होंने मधुमक्खी पालन से निकलने वाले उत्पाद शहद, बी पालेन, रॉयल जेली, मौन विष इत्यादि उत्पादों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मंच संचालन करते हुए केंद्र के प्रसार वैज्ञानिक ने मधुमक्खी पालन में प्रयुक्त होने वाले उपकरणो पर विस्तार से बात करते हुए बताया कि मधुमक्खी पालन में शहद के प्रसंस्करण, पैकिजिंग, एवं एफ.एस.एस.आइ. लाईसेन्स पर विस्तार से बात रखी।कार्यक्रम में उपस्थित केंद्र के वैज्ञानिक बीज तकनीकी ने बीज उत्पादन पर विस्तार से बात रखी। केंद्र के शस्य वैज्ञानिक डॉक्टर अमितेश ने मधुमक्खी पालन में फ़सलों के फूल आने के वार्षिक क्रम पर विस्तार से चर्चा किया।

केंद्र के गृह वैज्ञानिक डॉ. प्रतीक्षा पोषण वाटिका एवं डॉ. मनीष पांडेय ने सब्ज़ियों की संरक्षित खेती की नवीनतम तकनीकी पर विस्तार से बात रखी।अध्यक्षीय सम्बोधन कार्यक्रम के कोर्स समन्वयक़ उदय प्रताप कॉलेज के कीट विज्ञान विभाग के प्रो. डॉ. कुलदीप सिंह ने देते हुए कहा की मुझे अत्यंत गर्व की अनुभूति हो रही है, जिस सोच के साथ हम यहाँ आये थे उससे भी अच्छी जानकारी केंद्र के वैज्ञानिकों ने दी। उन्होंने केंद्र के वैज्ञानिकों का धन्यवाद करते हुए के.वि.के. द्वारा किसान हित में किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना किया। इस अवसर पर उदय प्रताप कॉलेज के छात्र ओमकुंवर ने अपने अनुभव साझा किया। इस अवसर पर केंद्र के प्रक्षेत्र प्रभारी राणा पीयूष, अरविंद, अशोक सहित लगभग दो दर्जन छात्रों ने प्रतिभाग किया।

You cannot copy content of this page