Our Impact : पेयजल पाइप लीकेज की News Published होने के बाद विभाग ने लिया संज्ञान, दुरुस्त किया जा रहा फाल्ट
Navin Pradhan
Varanasi : शिवपुर के कादीपुर क्षेत्र में पीपल के पेड़ के समीप कुंदन नगर जाने वाले मार्ग पर पेयजल पाइप लीकेज की खबर 10 जून को आज एक्सप्रेस ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
खबर का संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारियों को निर्देशित कर फाल्ट सुधार करने के लिए भेजा। 12 जून को सुबह से ही उस स्थान पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा कार्य शुरू किया गया जिससे क्षेत्रीय जनता में काफी हर्ष है।
संबंधित खबर
साहब! इनकी भी सुन लीजिए : हफ्तों से बह रहा सड़क पर पानी, लोग बोले- शिकायत करने पर भी नहीं हुई सुनवाई https://aajexpress.com/sir-listen-to-them-too-water-has-been-flowing-on-the-road-for-weeks-people-said-even-after-complaining-there-was-no-hearing/



