ओवरलोड ट्रक बना काल : कार पर पलटी गिट्टी लदी ट्रक, चालक की दबने से हुई मौके पर ही मौत
Varanasi : सारनाथ थानाक्षेत्र के पुराने RTO के पास बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे एक व्यक्ति की जान चली गयी। गिट्टी लदी तेज रफ्तार ट्रक कार पर अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसकी जद में आने से कार चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक को हटवाकर शव निकालने के कर्रावाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार मृतक छांही गांव निवासी चालक सुभाष यादव 30 वर्ष पुत्र लालबहादुर यादव है। यह फरीदपुर के रहने वाले बिट्टू पांडेय की स्वीफ्ट डिजायर लेकर निकला था तभी रास्ते मे हादसे का शिकार हो गया। परिजनों को सूचना दे दी गयी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी जो अनियंत्रित होने के बाद पलट गया। वहीं इस हादसे के बाद वाराणसी ट्रैेफिक पुलिस के ओवरलोड ट्रकों पर कर्रावाई किये जाने के दावों को भी गहरा झटका लगा है ।