Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट 

रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग किसान की दर्दनाक मौत : खेती से करते थे परिवार का भरण पोषण, मचा कोहराम

Varanasi : जंसा थाना क्षेत्र के सजोई गांव के सामने आज भोर में ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध किसान हरीराम पटेल (60) की मौत हो गई। शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने क्षत-विक्षत शव को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के कपरफोरवा गांव निवासी हरीराम, भोर में टहलते हुए सजोई गांव के सामने रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना जब ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी वहीं तो सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान की। हरीराम खेती करके परिवार का भरण पोषण करते थे और वह तीन पुत्रों के पिता भी हैं। मृतक की पत्नी की कुछ वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया।

You cannot copy content of this page