पैनल चर्चा किया गया : पोस्टर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
Varanasi : मिर्जामुराद के महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गंगापुर में रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारम्भ संयोजिका प्रो. मंजू मिश्रा के उद्बोधन से हुआ। कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र कुमार सिंह, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. आलोक कुमार कश्यप, डॉ. अर्चना सिंह ने छात्र और छात्राओं के विकास के लिए अपना-अपना उद्बोधन दिया और पैनल चर्चा का भी आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. अखिलानंद सिंह ने छात्रों के द्वारा बनाये गये रंगोली और पोस्टर का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के रंजना, अंकिता चौबे, शबनम, नेहा कुमारी, पूजा विश्वकर्मा, रेखा यादव, सीमा पटेल, सुजीत कुमार, मनोज, पूर्वी गुप्ता आदि छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।