दरवाजा खोलने के विवाद में युवक का फोड़ा सिर, रामनगर थाने में हुई थी पंचायत
Varanasi : रामनगर थाना क्षेत्र के पठानी टोला वार्ड में दरवाजा खोलने के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में झगड़ पड़े। योगेंद्र यादव नामक युवक का सिर फट गया। जख्मी युवक ने आरोप लगाया है कि थाने के एक सब इंस्पेक्टर की सह पर हमलावरों ने उस पर हमला किया है। जख्मी हुए युवक का कहना था कि इस प्रकरण में थाने पर पंचायत हुई थी। बावजूद इसके हमलावर दरवाजा खोल रहे थे। विरोध करने पर उसका सिर फोड़ दिया।
दरअसल, योगेंद्र यादव और एक व्यक्ति के बीच जमीन का विवाद काफी पहले से चल रहा है। आरोप है कि सप्ताह भर पहले हमला करने वाले पक्ष के लोग योगेंद्र के जमीन में दरवाजा खोलने लगे। बात पुलिस तक पहुंची। जमीन के नापी की बात आई। इसी बीच शनिवार को अचानक हमलावर पक्ष के लोग दरवाजा खोलने लगे। विरोध करने पर योगेंद्र को पीटकर जख्मी कर दिया गया। जख्मी युवक ने अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।