UP के 24 जिलों में पेपर रद : 12वीं की अंग्रेजी का पेपर लीक, Varanasi में परीक्षार्थियों ने विरोध जताया, पुलिस ने समझाकर हालात सामान्य किया
Varanasi-Lucknow : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 12वीं कक्षा की अंग्रेजी का परीक्षा पेपर लीक हो गया है। UP 24 जिलों की परीक्षा कैंसिल कर दी गई है। परीक्षा कैंसिल और पर्चा आउट होने की खबर सामने आने के बाद छात्रों में आक्रोश है। वाराणसी में भी पर्चा निरस्त किया गया है।



ऐसे में मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज में बनाये गए एग्जाम सेंटर पहुंचे छात्रों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध जताना शुरू कर दिया। सड़क जाम करने की कोशिश की। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात सामान्य कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य और पुलिसकर्मियों ने छात्रों को स्थित से अवगत कराकर घरों के लिए भेजा।
परीक्षा देने आये परीक्षार्थी शुभम पाठक ने बताया कि वह आशापुर के रहने वाले हैं। यहां उनका सेंटर पड़ा है। शुभम ने बताया कि आज अंग्रेजी का पेपर है। हम लोग बहुत दिन से इसकी तैयारी में लगे हुए थे। आज यहां पहुंचने पर पता चला कि पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गयी, जिससे हम लोग काफी नाराज हैं क्योंकि हमने बहुत तैयारी की थी।

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पौने एक बजे डीआईओएस की तरफ से सूचना मिली कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। परीक्षा क्यों स्थगित हुई है इसकी जानकारी हमें नहीं है।
इन जिलों में पेपर रद
दरअसल, बलिया में सीरीज 316-ईडी और 316-ईआई के प्रश्नपत्र लीक हुए हैं। ऐसे में यूपी बोर्ड द्वारा 24 जिलों में जहां इस सीरियल नंबर के पेपर गए थे वहां पेपर रद कर दिए गए हैं। पेपर रद होने वाले जिलों में आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं।