बाइक खड़ी कर गंगा में छलांग लगा दी : लोगों के बताने पर पुलिस को पता चला, पुल से शिक्षक के कूदने की जानकारी पर पहुंचे परिवार के लोग
Varanasi : मालवीय पुल से रविवार की दोपहर शिक्षक चंद्रकांत तिवारी (30) ने गंगा में छलांग लगा दी। पता चलने पर पहुंची रामनगर पुलिस गोताखोरों की मदद से शव की गंगा से बाहर निकालने में लगी है। जानकारी होने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे।

जतनबर (कोतवाली) निवासी चंद्रकांत दोपहर के वक्त बाइक से मालवीय पुल पर पहुंचे। बाइक खड़ी कर गंगा में कूद गए। लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी।




पहुंचे सुजाबाद चौकी प्रभारी संदीप तिवारी ने बाइक की नंबर से घर का पता लगाया। पुलिस की सूचना पर घरवाले पहुंचे। SI संदीप तिवारी गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढने में लगे हैं। परिवारवालों से भी चंद्रकांत के ऐसा कदम उठाने को लेकर पूछताछ की जा रही है।