जेंट्स पार्लर का हिस्सा ढहा : दुकानदार ने मालिक पर लगाया आरोप, पुलिस ने कहा- जांच होगी

Varanasi News : ककरमत्ता आरओबी के पास सुबह-सुबह एक जेंट्स पार्लर का हिस्सा गिर गया। दुकानदार मोहम्मद अतहर ने बताया कि वह दक्षिणी ककरमत्ता के निवासी हैं।

दुकानदार ने आरोप लगाया कि मकानमालिक से किराएदारी को लेकर विवाद चल रहा था। किराएदार अतहर ने मकान मालिक पर दुकान गिराने का आरोप लगाया।

BLW चौकी प्रभारी अनुराग मिश्रा ने बताया कि मकान मालिक और किरायेदार के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। दुकान कैसे गिरी इसकी जांच की जाएगी।
