Breaking Exclusive Varanasi 

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : अब हफ्ते में छह दिन दौड़ेगी नई दिल्‍ली से वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए डिटेल

Varanasi : नई दिल्ली से वाराणसी के बीच सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलेगी। गौरतलब है, अभी तक यह ट्रेन सप्ताह में केवल 5 दिन ही चला करती थी। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर रेलवे ने इस ट्रेन को 20 मार्च से प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलाने का फैसला लिया है।

हालांकि वाराणसी-नई दिल्ली (गाड़ी संख्या 22436/22435) के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अभी तक रविवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलती थी वहीं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब इसे सोमवार को भी चलाया जाएगा। सप्ताह में केवल गुरुवार को यह गाड़ी नहीं चलेगी।

गाड़ी संख्या 22436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्‍सप्रेस दिल्ली से वाराणसी के लिए सुबह 6 बजे रवाना होती है और दिन में 2 बजे वाराणसी पहुंच जाती है। इसी तरह 22435 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन दिन में 3 बजे वाराणसी से रवाना होती है और रात 11 बजे दिल्ली पहुंच जाती है। दिल्ली और वाराणसी के बीच यह ट्रेन केवल प्रयागराज और कानपुर में ही रुकती है। इसके अलावा इसका कोई और स्टॉपेज नहीं है।

खास बात ये है कि ट्रेन का फेरा बढ़ने के साथ ही कई नई सुविधाओं को इसमें लैस किया गया है। जैसे दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत के नए रैक में ऑन-बोर्ड वाई-फाई इनफोटेनमेंट, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आलीशान भीतरी सज्‍जा, बायो-वैक्‍यूम शौचालय, जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। वहीं, अगर किराये की बात की जाये तो वाराणसी-नई दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस के चेयर कार का किराया 1750 रुपये है। इसमें बेस फेयर 1288 रुपये, कैटरिंग चार्ज 308 रुपये, टैक्‍स 69 रुपये, रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपये और सुपरफास्‍ट चार्ज 45 रुपये शामिल है। वहीं, अगर आप ट्रेन में भोजन नहीं करना चाहते हैं तो आपको कैटरिंग चार्ज नहीं देना होगा।

You cannot copy content of this page