दास्ताने- ए- मण्डलीय अस्पताल, हड़बड़ी में लोग कर रहे गड़बड़ी
पैथोलॉजी लैब से लेकर पर्चा काउंटर तक बिना सोशल डिस्टेंस बनाए लग रही लोगों की भीड़
अस्पताल कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड बने मुख दर्शक
Varanasi : कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए सरकार की ओर से रोज लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही संक्रमण के फैलाव को रोकने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस लड़ाई में सबसे अहम भूमिका स्वास्थ्य विभाग की है। यह बात किसी से नहीं छुपी है, लेकिन यदि एक नजर मंडली अस्पताल के ओपीडी पर्चा काउंटर और पैथोलॉजी लैब पर डाली जाए तो अस्पताल के कर्मचारियों और सिक्योरिटी गार्डों की लापरवाही देख हैरानी होगी। शनिवार की सुबह मंडली अस्पताल की ओपीडी पर्चा काउंटर पर बिना सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किए दर्जनों लोगों की भीड़ लगी हुई थी। वहीं अस्पताल के अंदर पैथोलॉजी लैब में जांच कराने के लिए भी लोग एक दूसरे से सट कर खड़े थें।
मरीजों के साथ उनके परिजनों अपनी हड़बड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थें। पैथोलॉजी लैब और पर्चा काउंटर के पास मौजूद हॉस्पिटल के सिक्योरिटी गार्ड भी मूकदर्शक बनकर बैठे हुए थें। वहीं मंडली अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा लोगों को शोसल डिस्टेंसिंग के तहत पर्चा बनवाने और जांच कराने के लिए न तो कहा जा रहा था और न ही कोई व्यवस्था की गई थी। मंडली अस्पताल के पैथोलॉजी लैब के बाहर दर्जनों लोगों की भीड़ एक दूसरे से सटकर खड़ी थी। पास में ही सिक्योरिटी गार्ड मौजूद था। ऐसा ही हाल मंडली अस्पताल की ओपीडी पर्चा काउंटर का था। महिलाओं के साथ पुरुष बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए लाइन में लगकर वर्षा बनवा रहे थें।