Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

पीस कमेटी की बैठक हुई : होली व शबे बारात को शांति पूर्ण ढंग से कराने पर चर्चा, बोले एसीपी अंजनी – खुशी-खुशी मनाएं त्योहार

Varanasi : मिर्जामुराद थाना परिसर में बुधवार की शाम होली व शबे बारात के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में राजातालाब एसीपी अंजनी कुमार राय व मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार रणावत की मौजूदगी में दोनों त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु बैठक हुई। आगामी त्यौहार को लेकर 8 मार्च को होली व शबे बारात जुमा होने के नाते एसीपी अंजनी कुमार राय ने बैठक में आए हुए संभ्रांत व्यक्तियों व ग्राम प्रधानों से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी की जिम्मेदारी है होली का त्यौहार आपसी मेल मोहब्बत पुरानी रंजिश को भूल कर आपसी मेल मिलाप मोहब्बत का पैगाम देता है। लोग सारी शिकवा शिकायत भूलकर होली के त्यौहार में एक हो जाते है। सभी लोग खुशी-खुशी अपना त्यौहार मनाए।

एसीपी ने कहा कि किसी अन्य समुदाय पर रंग या कीचड़ ना फेंके, ताकि उनकी जुमा की नमाज भी हो सके। यदि कोई व्यक्ति अराजकता फैलाने की कोशिश करता है उसके साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग शबे बारात शांतिपूर्णक मनाएं और अपने मजार व कब्रों पर जाकर फातिहा पढ़े। थानाध्यक्ष दीपक कुमार रणावत ने कहा की अराजक तत्व किसी प्रकार की गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। इस मौके पर एसआई बलराम पाठक, अतुल कुमार त्रिपाठी, प्रमोद यादव, हरिकेश यादव, राजेश कुमार मौर्या, ग्राम प्रधान विजय कुमार गुप्ता, रामजी, शिव कुमार, अरविंद पाठक, पारसनाथ राजभर, नियाज खान, फरीद खान, जमील अंसारी, सुहैल, प्रमोद यादव, सन्तोष जायसवाल सहित आदि लोग रहे।

You cannot copy content of this page