रोड एक्सीडेंट में राहगीर की मौत : बाइक सवार बाप-बेटे को मोटरसाइकिल सवार ने मारी टक्कर, थाने में तहरीर
Varanasi : रोड एक्सीडेंट में राहगीर की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर बाइक सवार बाप-बेटे को मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। दुर्घटनाओं के संबंध में थाने में तहरीर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, फूलपुर थाना क्षेत्र के असवारी निवासी पप्पू राजभर (45) किसी काम से कुआर बाजार जा रहे थे। नहर के पास किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। पप्पू राजभर घायल हो गए।
लोगों ने पप्पू को घायलावस्था में देखा तो एक निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन पप्पू को वाराणसी लेकर जाए रहे थे कि रास्ते में पप्पू की मौत हो गई। परिजनों ने इसकी जानकारी फूलपुर पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटना शनिवार की सुबह तकरीबन 8 बजे हुई। रविवार को अस्पताल ले जाते वक्त पप्पू की मौत हो गई।
उधर, ठठरा निवासी विमल वर्मा अपने पिता भरत वर्मा (65) को लेकर सुबह 9 बजे बाइक से नयेपुर बाजार जा रहे थे। पीछे से तेज गति से आ रही बाइक ने नयेपुर बाजार में टक्कर मार दी। भरत गंभीर रूप से घायल हो गए।
उनका इलाज बीएचयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। विमल वर्मा ने बाइक सवारों के खिलाफ यह आरोप लगाते हुए फूलपुर थाने में तहरीर दी है की बाइक सवारों ने जानबूझकर हमें टक्कर मारी है।