Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले बाबा कीनाराम स्थल क्रीं कुंड के पीठाधीश्वर, उठाई ये मांग

Varanasi : रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम तपोस्थली की कायाकल्प को लेकर वाराणसी की कुण्ड व रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ सहित देश के कोने कोने में फैली कीनाराम मठों के पीठाधीश्वर अघोराचार्य सिद्धार्थ गौतम राम जी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात किया। मुकालात के पश्चात दोनों पीठाधीश्वर एक दूसरे को प्रणाम किये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीठाधीश्वर को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस दौरान मठ में चल रहे पर्यटन स्थल बनाने का कार्य व तीनों भागों के चौड़ीकरण करने की जल्द मांग की।

गौरतलब है कि तीन वर्ष पूर्व 29 अगस्त 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कीनाराम महोत्सव के दौरान रामगढ़ आकर बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन किया था। उसी दौरान 225 करोड़ रुपये से यहाँ के विकास व पर्यटन स्थल बनाने की उन्होंने घोषणा की थी। किन्तू कोरोना काल के कारण यह कार्य टल गया। हालांकि कुछ महीने से बाबा सिद्धार्थ सिद्धार्थ गौतम राम के आशीर्वाद से कार्य शुरू हो गया पीठाधीश्वर ने सेबढ़ी हुदहुदीपुर के प्रधान आशुतोष कुमार सिंह को बताया कि हम मुख्यमंत्री से मिलकर यहां धीमी गति से चल रहे कार्य को तेजी से लाने के लिए मांग किये हैं। जिसके लिए सीएम योगी न हमे आशवस्त किया है।

बता दें कि जब से उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री, गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर, योगी आदित्यनाथ बने हैं तब से संत एवं मठ-मंदिर की प्राचीन भारतीय संस्कृति का गौरव लौटाने के लिए वो सतत प्रयत्नशील हैं । विभिन्न परंपराओं के साधू-महात्माओं से आशीर्वाद ग्रहण करते हैं, उनसे लगातार विचार-विमर्श करते हैं । वाराणसी स्थित ‘बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड’ के पीठाधीश्वर अघोराचार्य महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के प्रति योगी आदित्यनाथ का आदर और अटूट स्नेह हमेशा ही नज़र आता है । दिनांक 25 मार्च को जब दोनों पीठाधीश्वरों की मुलाक़ात लखनऊ, मुख्यमंत्री आवास, में हुई तो ये नज़ारा एक बार फ़िर से सबके सामने आया।

हालांकि दोनों संतों की मुलाक़ात के आध्यात्मिक-धार्मिक क्या मायने हैं, इसका अंदाज़ लगाना तो मुश्क़िल है लेकिन सतही तौर पर इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक़ चंदौली जिले के रामगढ़ नामक स्थान पर (अघोर-परम्परा के वर्तमान स्वरुप के जन्मदाता ) बाबा कीनाराम जी की जन्मस्थली पर चल रहे कार्यों को लेकर दोनों संतों में चर्चा हुई । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा सिद्धार्थ गौतम राम को आश्वस्त किया कि रामगढ़ में चल रहा कार्य नियत समय पर शानदार तरीके से पूरा हो जाएगा । ग़ौरतलब है कि बाबा कीनाराम जी की जन्मस्थली के नवीनीकरण तथा सौंदर्यीकरण के लिए उत्तर-प्रदेश सरकार ने कई करोड़ की धनराशि आवंटित की है और ख़ुद मुख्यमंत्री यहां के कार्यों पर व्यक्तिगत तौर पर नज़र रख रहे हैं । इस मुलाक़ात के दौरान ‘बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड’ के प्रधान व्यवस्थापक अरुण सिंह भी मौजूद थे ।

You cannot copy content of this page