#CoronaWarriors : सुपरवाइजर यजवेंद्र ने कहा स्वागत-सम्मान से हमें दुगनी एनर्जी मिली

#Varanasi : लॉकडाउन की वदह लोग अपने घरों में हैं। सबकी सुरक्षा के लिए कोरोना योद्धा के तौर पर डॉक्टर, सफाई कर्मी सहित कई लोग अपनी जान की चिंता न करते हुए घर के बाहर हैं। पीएम मोदी की अपील के बाद लोग कोरोना फाइटर्स का स्वागत, सम्मान व अभिवादन कर रहे हैं। गुरुवार को बंगाली टोला क्षेत्र के निवासियों ने आरती उतार कर गुलाब की पंखुड़ियों से उनका सम्मान किया ताकि उनका हौसला और बुलंद रहे। पार्षद चंदन मुखर्जी ने बताया, योद्धाओं की आरती उतारी गई। महामारी के दौर में कोरोना फाइटर्स अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं। सुपरवाइजर यजवेंद्र सिंह का कहना है, हम अपना काम मेहनत के साथ कर रहे हैं। ऐसे में हमारा स्वागत-सम्मान स्थानीय लोगों ने किया इससे हमें दुगनी एनर्जी मिली।