रोने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग : बोरे में भरकर फेंकी मिली नवजात बच्ची, चाइल्डलाइन के लोग ले गए साथ
Varanasi : सेहमलपुर स्थित प्राचीन मंदिर के पास सोमवार को सुबह बोरे में भरकर फेंकी नवजात बच्ची मिली। रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों इकट्ठा हुए। नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

डॉक्टर की निगरानी में इलाज जारी कर जानकारी बड़ागांव पुलिस को दी गई। दोपहर तक इलाज चलता। चाइल्डलाइन सिगरा से आईं संगीता भारतीय, अभय मसीह ने पुलिस और अस्पताल में कागजी खानापूर्ति के बाद बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लिया।