लोगों ने फायर बिग्रेड को दी जानकारी : अमूल पार्लर में लगी आग, ढाई लाख रुपये का सामान जला
Varanasi : राजातालाब-जख्खिनी रोड स्थित सुनीता अमूल पार्लर में शुक्रवार कि देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी।
लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पहुंची फायर बिग्रेड की टीम लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

चित्तापुर निवासी दुकान मालिक अतुल तिवारी ने बताया कि आग लगने से दुकान में लगभग ढाई लाख रुपसे का सामान जल गया।