झांकी दर्शन पाकर काशीवासी आनंदित : श्रीश्री 108 बाबा काल भैरव का वार्षिक श्रृंगार, भजन-भंडारे में लोगों की भीड़, जानिए काशी के कोतवाल के दर्शन का महत्व
Varanasi : श्रीश्री 108 बाबा काल भैरव का वार्षिक श्रृंगार महोत्सव शनिवार को आयोजित किया गया। सालाना श्रृंगार महोत्सव के दौरान भंडारे का आयोजन किया गया था। आयोजक महंत सुमित उपाध्याय, मुख्य महंत मनीष उपाध्याय ‘मोनू गुरु’, उपमहंत पुनीत उपाध्याय, कार्यक्रम के संयोजक चंदन उपाध्याय, अंश दिवेदी, देवांश उपाध्याय, अभिराज उपाध्याय आदि की इस दौरान मौजूदगी थी।
आयोजक महंत सुमित उपाध्याय ने बताया कि शनिवार की भोर में बाबा का दिव्य श्रृंगार किया गया। भोर में पंचामृत स्नान कराने के साथ बाबा को नवीन वस्त्र धारण कराए गए। मंदिर को आकर्षक विद्युत झालरों और फूल मालाओं से सजाया गया था।
श्री उपाध्याय ने बताया कि भजन कीर्तन और भंडारे के दौरान काशीवासियों की भीड़ रही। भव्य झांकी दर्शन कर भक्त आनंदित हुए। भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन से दरिद्रता, दृष्टिबाधा, मानसिक बाधा, शारीरिक बाधा, रोग बाधा आदि का नाश होता है। देर रात तक दर्शन-पूजन का क्रम चलता रहा। बाबा की महाआरती मध्यरात्रि की जाएगी।