काशी की जनता बोल रही Happy Bithday to you PM Modi : धूमधाम से मना रहे अपने सांसद का 73 वां जन्मदिन, 73 मंदिरों में पूजा-पाठ का आयोजन, मां गंगा का रुद्राभिषेक किया गया, शहर से गांव तक चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान
Varanasi : आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। काशी की जनता आज अपने सांसद व प्रधानमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मना रही है। मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया। शहर के 73 मंदिरों में पूजा-पाठ का आय़ोजन है। शाम में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की जाएगी। शनिवार शाम भी अस्सी घाट पर गंगा आरती करके पीएम मोदी के दीर्घायु होने की कामना की गई। शहर भर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से अनेक कार्यक्रम आयोजित हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से काशी विश्वनाथ मंदिर में हवन-पूजन करके मोदी की लंबी उम्र की कामना की जाएगी।
खत्री हितकारिणी सभा व मारवाड़ी युवा समाज भी जन्मदिन मनाएगा। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में फल और मंडलीय अस्पताल में टीबी उन्मूलन किट वितरित किया जाएगा। अहिल्याबाई घाट पर रविवार सुबह मां गंगा का दुग्धाभिषेक करके पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया गया।

पत्रकारपुरम में संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर के पास बच्चों ने 73 किलो का लडडू रूपी केक काटकर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया। मंदिर को फूलों से सजाया गया। सुंदरकांड का पाठ भी हुआ।
शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी ने काशी के 73 बटुकों के साथ गंगा में दुग्धाभिषेक कर और चुनरी चढ़ा कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। वैदिक ब्राह्मण पंडित उदित नारायण मिश्र के आचार्यत्व में सर्वप्रथम सविधि षोडशोपचार पूजन कराया। इसके बाद वैदिक मंत्रों के बीच केसर जल और दूध से अभिषेक किया गया।

कार्यक्रम संयोजक महानगर कार्यसमिति सदस्य डॉ. पवन शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार ही भाजपा संगठन व विप्र समाज के संयुक्त तत्वावधान में काशी के बटुक ब्राह्मण अपने सांसद व देश के प्रधानमंत्री के लिए एकत्रित होकर गंगा के सुरम्य तट पर यह विशेष आयोजन कर रहे हैं।
महानगर उद्योग व्यापार समिति के पदाधिकारी व सदस्य पीएम मोदी का जन्मदिन रविवार को मनाएंगे। संरक्षक आरके चौधरी ने कहा कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान व औद्योगिक क्षेत्रों में पीएम के दीर्घायु होने की कामना की जाए। वाराणसी व्यापार मंडल भी कार्यक्रम करेगा।
अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी के आचार्यकत्व में पीएम के जन्मदिन के अवसर पर माता का श्रृंगार किया गया। पीएम के नाम संकल्प लेकर विधायक ने अनुष्ठान में शिरकत की। मां अन्नपूर्णा के दरबार में माथा टेका और देश में सुख समृद्धि की कामना की।
शहर से देहात तक चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान
पीएम के जन्मदिन के अवसर शहर से लेकर देहात तक जगह-जगह आयोजनों की धूप है। सुबह से शहर के विभिन्न चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की। कचहरी चौराहा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल व एमएलसी अश्वनी त्यागी स्वच्छता अभियान के बाद माल्यार्पण किया।

राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ मलदहिया चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा की सफाई की। जल से स्नान कराकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद चौराहे के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया।
वहीं सिगरा स्थित लोकमान्य तिलक की प्रतिमा पर राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु और पूर्व मेयर रामगोपाल मोहले ने माल्यार्पण किया। इस दौरान तमाम कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाते हुए स्वच्छता अभियान चलाया।

लंका स्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय प्रतिमा पर महापौर अशोक तिवारी ने स्वच्छता अभियान चलाया। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मालवीय जी के विचारों और संकल्पों को आत्मसात करने की बात कही। लहुराबीर चौराहा स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क पर विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने स्वच्छता का संदेश दिया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
73 मंदिरों में सुंदरकांड और हवन-पूजन
वाराणसी के 73 मंदिरों में सुंदरकांड पूजन-अर्चना व आरती का कार्यक्रम होना है। इनमें महावीर मंदिर अर्दली बाजार, अष्टभुजी मंदिर शिवपुर, दुर्गा माता मंदिर नटनिया दाई, राम मंदिर तरना, चौरा माता मंदिर तेलिया बाग, दुर्गा माता मंदिर लहरतारा, राम जानकी मंदिर सिगरा और रामकटोरा, सारंगनाथ मंदिर सारनाथ, गणेश मंदिर गणपति नगर, लक्ष्मी मंदिर पहड़िया, काली माता मंदिर पांडेयपुर, शैलपुत्री मंदिर जाललीपुरा, चौरा माता मंदिर अलईपुरा, हनुमान मंदिर पंचकोशी, धूपचंडी मंदिर धूपचंडी, बेचूबीर महादेव मंदिर शिवपुरवा, जगन्नाथ मंदिर लल्लापुरा, मनोकामना मंदिर माधोपुर, विष्णु मंदिर अस्सी, हनुमान मंदिर अस्सी, जगन्नाथ मंदिर अस्सी, केदारेश्वर मंदिर सोनारपुर, अंगिया जोगिया सुंदरपुर, हनुमान मंदिर सुंदरपुर, हनुमान मंदिर करौंदी, शिवजी मंदिर ककरमत्ता, विघ्न हरण हनुमान जी रामपुरा, विजय वीर हनुमान मंदिर देवकीनंदन, श्री कामना निधि पंचमुखी हनुमान मंदिर रथयात्रा, मनसा देवी मंदिर रामनगर, नंदीग्राम मंदिर रामनगर, विश्वकर्मा मंदिर रामनगर, राधा कृष्ण मंदिर रामनगर, काल भैरव मंदिर, मंगला गौरी मंदिर, शंकर जी मंदिर प्रह्लादघाट, माता बारी मंदिर कोनिया, त्रिलोचन महादेव मंदिर, दुर्गा माता मंदिर दुर्गाकुंड, हनुमान जी मंदिर पिपलानी कटरा, आदि विशेश्वर बेनिया बाग, जालपा देवी मंदिर गोला, हाटकेश्वर महादेव, महामृत्युंजय महादेव, बड़ा गणेश मंदिर बागेश्वरी देवी मंदिर, कृतिवशेश्वर महादेव तथा ज्वरहरेश्वर महादेव मंदिर सहित अनेक मंदिरों में कार्यक्रम संपन्न होंगे।