मां के शोर मचाने पर दौड़े लोग : घर के बाहर खेल रही दो साल की बच्ची को लेकर भाग रहा चोर पकड़ा गया, पुलिस ले गई साथ
Varanasi : शिवपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम को घर के बाहर खेल रही दो साल की बच्ची को एक व्यक्ति लेकर भागने लगा। बच्ची की मां के शोर मचाने पर क्षेत्रीय लोगों ने बच्चा चोर को दौड़ा कर पकड़ा। पुलिस के हवाले कर दिया।
शाम को राज सोनी की दो साल की बेटी जाह्नवी घर के सामने अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, उसी वक्त एक व्यक्ति आया और कहने लगा कि ये मेरी बहन है, इतना कह कर वह जाह्नवी को उठा कर भागने लगा।

वहीं पास में ही खड़ी बच्ची की मां यह देख कर हतप्रभ हो गई। शोर मचाने लगी। आसपास के लोगों ने माजरा समझते ही दौड़ा कर भाग रहे बच्चा चोर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दिया। पुलिस चोर को पकड़ कर थाने ले गयी।