लोग बोले- रोड पर खड़ी हो रही ट्रकों की वजह से दुर्घटना : मैजिक के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत, नाती जख्मी
Varanasi News : मोहनसराय चौराहे के पास शहर की से राजातालाब की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर ओवरटेक के दौरान मैजिक के धक्के से बाइक सवार कमला देवी (65) सड़क पर गिर गईं।

सिर के पीछे चोट लगने से गंभीर रूप से वह घायल हुईं। दुर्घटना की जानकारी पर पहुंची मोहनसराय चौकी की पुलिस ने लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर उनहें इलाज के लिए BHU ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने कमला देवी को मृत घोषित कर दिया। बखरियां (लोहता) की कमला देवी नाती विजय के साथ बाइक से मिर्जापुर के चुनार में अपने बिटिया के घर जा रही थीं। मोहनसराय ROB के पास सर्विस रोड पर पीछे से आ कही तेज रफ्तार मैजिक से बाइक में टक्कर लग गई। दुर्घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया।

कमला देवी की मौत हो गई। बाइक चला रहा विजय जख्मी हुआ। लोगों ने बताया कि वाराणसी से प्रयागराज जाने के लिए मुख्य रोड पर ट्रांसपोर्टरों द्वारा ट्रक खड़ी कराई जाती है। रोड पर खड़े ट्रकों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।