रिटायर रेल अफसर के घर दिनदहाड़े हुआ कुछ ऐसा की सन्न रह गए लोग : जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, जाने क्या है पूरा मामला
Varanasi : सिगरा थाना क्षेत्र के काशी विद्यापीठ रोड के पास अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी में बुधवार को चोरी की घटना से लोग सन्न रह गए। चोरों ने दिनदहाड़े रिटायर रेलवे अधिकारी के फ्लैट के ताले तोड़कर साढ़े नौ लाख के नकदी और गहने उड़ा दिये। सूचना पर पुलिस पहुंची। दिन में हुई इस चोरी में रेलवे अधिकारी के घर आने-जाने या उनके घर के हालात से परिचित व्यक्ति पर चोरी का संदेह जताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के मूल निवासी व रेलवे क्लेम आफिस के रिटायरर्ड चीफ अफसर विमलेश कुमार कालोनी के फ्लैट में पत्नी के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी रचना श्रीवास्तव रेलवे क्लेम आफिस में कार्यरत हैं। रोज की तरह सुबह 11 बजे विमलेश श्रीवास्तव पत्नी को उनके आफिस छोड़ने निकले। इसके बाद किसी काम से गोदौलिया चले गये। करीब डेढ़ घंटे बाद लौटे तो घर के मेन गेट का ताला ही गायब था। यह देख उनके होश उड़ गये। इसके बाद वह अंदर गये तो कमरे और आलमारी के ताले टूटे थे और सामान बिखरे पड़े थे। विमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि चोर सात लाख के गहने और ढाई लाख रूपये नकद ले गये हैं। डायल 112 पर सूचना के बाद फैंटम दस्ता पहुंचा। फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड का इंतजार हो रहा था। विमलेश कुमार के अनुसार चोर ढाई लाख रूपये, दो सोने की चेन, 10 अंगूठी, कान के टप्स, सोने का लॉकेट समेत अन्य गहने ले गये हैं। पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।