Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल : थाने के कारखास की शह पर अवैध खनन, अधिकारियों के हस्तक्षेप पर पुलिस पहुंची लेकिन, जानिए किसने कहा- जीने-खाने दीजिए

Abhishek Tripathi

Varanasi News : कमिश्नरेट के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में अवैध खनन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीरों को लेकर कहा जा रहा है कि मिर्जामुराद थाने की सरकारी गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर की शह पर थाना क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है।

वायरल तस्वीरों के मुताबिक, थाने की सरकारी बोलेरो चलाने वाले हेड कांस्टेबल (बोलचाल की भाषा में कारखास) के शह पर क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। कहा जा रहा है कि खनन करने वालों का जब कोई विरोध करता है तो वह थाने के ड्राइवर का नाम लेकर धौंस जमाते हैं।

गुरुवार की दोपहर भोरखुर्द में अवैध रूप से खनन करने वाले तकरीबन 10 ट्रैक्टर और खनन मशीन लगा कर अवैध रूप से खनन कर रहे थे। एक शख्स के विरोध करने पर पुलिस का धौंस दिया। हद तो तब हो गई जब थाने के ड्राइवर ने कहा कि होने दीजिए, सब जगह यही होता है। कहा, जीने-खाने दीजिए। थाने के ड्राइवर ने एक शख्स का नाम लेकर कहा कि वही करवा रहे हैं।

ड्राइवर की बातचीत की ऑडियो क्लिप मिलने पर अधिकारियों ने गुरुवार को हस्तक्षेप किया। इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची तबतक खनन करने वाले ट्रैक्टर और मशीन लेकर चले गए थे। याद होगा, इससे पहले भी मिर्जामुराद थाना उगाही को लेकर सुर्खियों में रहा है।

You cannot copy content of this page