ठेले से चाकू उठाया और खुद की गर्दन पर वार कर लिया : लोगों ने पकड़कर अस्तपाल पहुंचाया, वजह तलाश रही पुलिस
Varanasi : गोदौलिया स्थित एक होटल के पास सोमवार सुबह एक युवक ने अपने गले पर चाकू से वार कर लिया। चाकू लगने से युवक लहूलुहान हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित कर उसे मारवाड़ी अस्पताल पहुंचाया। उसके गले में कई टांके लगे जिसके बाद उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार एक अंजान युवक राह चलते चलते सड़क किनारे रुक गया। उसने फल के ठेले चाकू लेकर अपनी गर्दन पर वार करने शुरू कर दिए। पूछताछ में युवक ने मौन साध रखा है। वह कुछ नहीं बोल रहा है। किसी तरह अपना नाम प्रमोद बताया। युवक की उम्र 30 वर्ष से कम है। पुलिस का कहना है कि युवक के बारे में कुछ नहीं पता लग पाया है। पता लगाया जा रहा है।