JCB से गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया : वर्षों से मालखाने में पड़ी थी 491 पेटी शराब
Varanasi : मिर्जामुराद पुलिस द्वारा पूर्व में पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब मालखाने में पड़ी थी जिसे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रविवार की दोपहर राजातालाब एसीपी अंजनी कुमार राय व आबकारी विभाग की टीम की मौजूदगी में वर्षों से मालखाने में बंद पड़े 491 पेटी अंग्रेजी शराब मैक डावल को थाना परिसर में जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर नष्ट किया गया। शराब नष्ट करने के बाद जेसीबी द्वारा गढ्ढे को पाट दिया गया।

इस दौरान अभियोजन अधिकारी राणा गौतम, आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष दीपक कुमार रनावत, ग्राम प्रधान विजय कुमार गुप्ता, पूर्व प्रधान नारायण सिंह, एसआई प्रवीण कुमार मिश्रा, सुनील पांडेय, हेड दिवान दिनेश यादव, मुंसी पंकज यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
