मन्नत : फरियाद करें की अपने मुल्क से वैश्विक महामारी का जल्द अंत हो- जाबिर सिद्दीकी
Varanasi : कोरोना काल के इस दौर में अपन परिवार के पास घर में ही ईद-उल-फितर की खुशी मनाएं, और अल्लाह से फरियाद करें की अपने मुल्क सहित विश्व से वैश्विक महामारी कोरोना का जल्द से जल्द अंत हो। यह गुजारिश भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री जाबिर सिद्दीकी ने की है।
कहा, कोरोना महामारी के नाते बुनकारी के साथ ही हर तरह के कामकाज ठप चल रहे हैं। ऐसे में लोगों को ईद-उल-फितर के पाक त्यौहार पर अल्लाह से दुआ करनी चाहिए कि यह वैश्विक महामारी जल्द खत्म हो। लोगों की जीवनशैली दोबारा सामान्य हो, इसके साथ ही लोगों को एक दूसरे को जागरूक करने के साथ ही खुद को सुरक्षित भी रखना है। ताकि उनका परिवार और उनका समाज भी सुरक्षित रह सके।