PM In Varanasi : दो दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, किया गया ग्रैंड वेलकम, इतने सौ करोड़ के सौगातों की होगी बरसात
Varanasi News : शुक्रवार की शाम पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की। वहीं बीजेपी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। बता दें कि पीएम आज काशी सहित पूर्वांचल के लोगों को बड़ी सौगात देंगे। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मिशन 2024 के चुनाव का बिगुल फूंकने पहुंचे पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट से सीधे हरहुआ वाजिदपुर के लिए निकल गए। जहां पीएम एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे हैं। जहां वो काशी ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के विकास के लिए 12110. 24 करोड़ की 29 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

जनसभा में आठों विधानसभा से जुटेगी जनता
प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी आयुष्मान भारत, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास के लाभार्थियों से बात करेंगे और मंच से उनको प्रमाणपत्र, आवास की चाभी और आयुष्मान कार्ड का प्रतिरूप प्रदान करेंगे। पीएम मोदी और सीएम योगी अपनी जनसभा में डबल इंजन सरकार की 9 सालों की उपलब्धियों को बतायेंगे। जनसभा में वाराणसी की सभी आठों विधानसभा क्षेत्र से 50 हजार की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री टिफिन बैठक में देंगे जीत का मंत्र
वहीं आज शाम को बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक भी करेंगे। टिफिन बैठक में भाजपा के सभी विधायक, विधान परिषद् सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, नगर निगम के सभी 63 पार्षद, नगर पंचायत गंगापुर के पार्षद सहित 120 पदाधिकारी शामिल होंगे। ये बैठक बरेका गेस्ट हाउस में होगी। पीएम मोदी इस बैठक में लोक सभा चुनाव में यूपी में पूरी 80 सीट जीतने का मंत्र कार्यकर्ताओं को देंगे। वहीं, 8 जुलाई को प्रधानमंत्री प्रबुद्धजनों से मुलाकात भी कर सकते हैं। कयास लगाये जा रहे हैं पीएम काशी में चल रही विकास की गतिमान परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैं।