रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में PM Modi : ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे
Varanasi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज काशी दौरे पर हैं। वह अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग पांच घंटे प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम का वेलकम किया। उन्होंने भारत में टीबी से जुड़े आंकड़े बताएं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे। ‘वन टीबी-वन नेशन’ समिट के नाम से यह सम्मलेन रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। इसमें 30 देशों के प्रतिनिधि पीएम मोदी को सुनेंगे।

इसके बाद PM मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में सिगरा स्टेडियम के पूर्ण विकास के फेज 2 और फेज 3 का लोकार्पण करेंगे। इस परियोजना के लिए कुल 600 करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे। PM मोदी आज संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 1780 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
